@सीधी//मध्यप्रदेश!!
सीधी जिले में बाघ ने एक पूर्व महिला सरपंच पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बाघ ने गले और पेट पर पंजों व दांतों से ऐसा हमला किया कि महिला ने 25 मिनट तक तड़पने के बाद दम तोड़ दिया। पूर्व सरपंच लकड़ी लेने गई थी, तभी वहां नाले से बाघ आया और जिसने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। शनिवार को महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कर अंतिम संस्कार किया गया। इधर इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा भी किया।
मामला जनपद पंचायत मझौली की ग्राम पंचायत पोड़ी के ग्राम बड़काडोल का है। पूर्व महिला सरपंच गुड्डी बाई (45) पति रामाधार भुर्तियां शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे संजय टाइगर वन परिक्षेत्र दुबरी के बीट बड़काडोल में 5-6 ग्रामीणों के साथ लकड़ी लेने गई थी। तभी बाघ ने गुड्डी बाई पर अटैक कर दिया।
वहां मौजूद साथियों ने शोर मचाया, तो बाघ उसी नाले में चला गया। ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में 14 दिसंबर को ओमकली सिंह पति बृजभान सिंह गोंड पर भी बाघ ने हमला किया था। उस हमले में ओमकली सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसके बावजूद प्रशासन ने बाघ के हमले से ग्रामीणों को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए। ग्रामीणों के हंगामे को देखकर सीधी जिले के मझौली, कुसमी, चुरहट और सीधी की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
बाघ के हमला करने के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोग अपनी जान बचाते हुए वहां से दूर हो गए। इस दौरान गुड्डी बाई मौके पर गंभीर हालत में पड़ी रहीं। इस बीच बाघ ने दो बार गुड्डी बाई पर हमला करने की कोशिश की। लेकिन मौके से थोड़ी दूरी पर खड़े लोग शोर मचाकर बाघ को दूर करते रहे। करीब 25 मिनट बाद गुड्डी बाई की मौके पर ही मौत हो गई।
@सोर्स - सोसल मीडिया