@मध्य प्रदेश// बैतूल!!
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि पति ने दोनों को रंगे हाथ घर में पकड़ लिया था। इससे गुस्से में दोनों ने उसे मार डाला।
मध्य प्रदेश के बैतूल में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार डाला। इतना ही नहीं पत्नी ने लाश मैदान में छोड़कर घर पहुंचकर पति के नहीं लौटने का नाटक किया लेकिन पुलिस को गुमराह करने में वह सफल नहीं हो सकी। गहन छानबीन के बाद पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा डाली। आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों का कहना है कि पति उनके अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहा था इसलिए उन्होंने मिलकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी।
मध्य प्रदेश के बैतूल में उपनगरीय थाना क्षेत्र के रामनगर में 27 दिसंबर को दिलीप बोरवार पिता शंकर बोरवार (38) साल निवासी ढीमर मोहल्ला रामनगर गंज बैतूल की ढीमर मोहल्ला स्थित मैदान (प्लाट) में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला काटकर हत्या कर दी गई थी। विवेचना के बाद पुलिस अधीक्षक बैतूल सिमाला प्रसाद ने मामले का खुलासा किया कि पति दिलीप की हत्या मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने गला रेतकर कर की। पति दिलीप पत्नी और उसके प्रेमी के अवैध संबंधों के बीच रोड़ा बन रहा था।
अब मृतक की पत्नी रानू को पति की हत्या पर पछतावा हो रहा है। रानू ने कहा कि उसका पति उससे झगड़ा करता रहता था। उस दिन भी गलत बात पर झगड़ा हुआ था। उसकी हत्या का बेहद अफसोस है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बैतूल के ढीमर मोहल्ला रामनगर क्षेत्र में मैदान में किसी की गला काटकर हत्या की गई है, ऐसी सूचना मिली। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लाश की शिनाख्त कराई। मृतक का नाम दिलीप बोरवार बताया गया। पुलिस ने धारा 543/22 धारा 302 IPC के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की।
@सोर्स - सोसल मीडिया