Lover's :- मोहब्बत में नाकाम हुए प्रेमी युगल, एक-दूजे का हाथ थाम ट्रेन के आगे कूदकर दी जान.. माँ - पिता का फूटा दर्द??

Lover's :- मोहब्बत में नाकाम हुए प्रेमी युगल, एक-दूजे का हाथ थाम ट्रेन के आगे कूदकर दी जान.. माँ - पिता का फूटा दर्द??

@उत्तर प्रदेश//कानपुर!! 

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां प्रेम में नाकाम हुए प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. दोनों हाथ हाथ पकड़कर रेलवे लाइन पहुंचे और फिर एक साथ ट्रेन के आगे कूद गए. इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं सूचना पर आनन-फानन मौके पर पुलिस पहुंची. पुल‍िस ने दोनों के शवों को बरामद कर लिया.


दरअसल, पूरा मामला मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक का है. जहां झींझक के सम्राट अशोक नगर का रहने वाला अंकित यादव 12वीं का छात्र था. जबकि मोहनी पाल 11वीं की छात्रा थी. दोनों का लंबे समय से प्रेम संबंध था. इसकी भनक जब परिजनों को लगी तो विरोध किया.


परिजनों के विरोध के बाद दोनों साथ जीने-मरने की ठानी और मंगलवार दोपहर दोनों बड़ा गांव पहुंचें. जहां हाथ पकड़कर रेलवे लाइन पर गए और ट्रेन से कटकर जान दे दी.




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top