Crime - बुआ ने कराई थी शादी, एक दिन पहले ही मायके से आई थी किरन, दरवाजा खोला तो मिला किरन का शव??

Crime - बुआ ने कराई थी शादी, एक दिन पहले ही मायके से आई थी किरन, दरवाजा खोला तो मिला किरन का शव??

@गायत्री नगर!!

जान गंवाने वाली नव विवाहिता किरन (26) का मायका संभल के सिरसी का है। वह पांच भाई बहनों में चौथे नंबर की थी। भाई कंचन ने बताया कि उसकी बुआ भागवती मझोला के ही शिवाजी नगर में रहती हैं।


गायत्री नगर में जान गंवाने वाली नव विवाहिता किरन (26) का मायका संभल के सिरसी का है। वह पांच भाई बहनों में चौथे नंबर की थी। भाई कंचन ने बताया कि उसकी बुआ भागवती मझोला के ही शिवाजी नगर में रहती हैं। उन्होंने ही शादी के लिए मध्यस्थता की थी। किरन 15 दिन पहले मायके में गई थी। शुक्रवार को ही मां माया उसे यहां आकर पहुंचा के गई थी।


मौत से चंद घंटे पहले मंदिर में दीया जलाकर लौटा था दंपति मोहल्ले वालों और परिजनों ने बताया कि नव दंपति शाम करीब सात बजे एक साथ माता मंदिर पर गया था। वहां दोनों एक साथ दीया जलाया था। इसके बाद दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि यह घटना हो गई यह स्पष्ट नहीं है।


एसएसपी ने भी किया घटनास्थल का निरीक्षण

मुरादाबाद। एक साथ दो-दो मौत की सूचना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सबसे पहले मझोला एसएचओ मौके पर पहुंचे। उसके थोड़ी देर बाद ही एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया और सीओ सिविल लाइंस डॉ. अनूप सिंह भी वहां पहुंच गए। इतना ही नहीं चंद मिनट बाद ही एसएसपी हेमराज मीणा भी घटना स्थल पर पहुंच गए।





@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top