Chhattisgarh Police Transfer: SP ने जारी किया आदेश, 4 थानों के बदले गए प्रभारी.. 1 TI समेत 8 SI, 4 ASI का किया ट्रान्सफर.. देंखे

Chhattisgarh Police Transfer: SP ने जारी किया आदेश, 4 थानों के बदले गए प्रभारी.. 1 TI समेत 8 SI, 4 ASI का किया ट्रान्सफर.. देंखे


@छत्तीसगढ़//बलरामपुर!! 

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने 1 निरीक्षक, 8 उपनिरीक्षक समेत 4 सहायक उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है. पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश में जिले के बलरामपुर, शंकरगढ़, राजपुर,चलगली व डीपाडीह पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी बदले गये है. इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रीडर वन व कंट्रोल रूम प्रभारी को भी बदल दिया गया है.


बता दें कि रक्षित केंद्र में तैनात निरीक्षक कृष्णा पाटले को शंकरगढ़ तथा शंकरगढ़ में पदस्थ उपनिरीक्षक अमित गुप्ता को राजपुर, चलगली में पदस्थ उपनिरीक्षक सुनील तिवारी को बलरामपुर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ रीडर वन उपनिरीक्षक के.पी. सिह को चलगली थाने के प्रभारी के पद पर पदस्थ किया गया है.




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top