एमसीबी ज़िले के वनांचल क्षेत्र में एक बार फिर से तेंदुए के हमले की बड़ी घटना सामने आई है। जहाँ रविवार की शाम जंगली तेंदुए ने एक ग्रामीण को अपना शिकार बनाया है।
इस घटना में कई ग्रामीण की मौत हो चुकी है। सूचना मिलने पर वन विभाग व पुलिस टीम की मौक़े पर पहुंच गई है। लगभग एक माह के अंतराल में तेंदुए के हमले की यह पांचवीं घटना है। अब तक तीन की मौत हो चुकी है व एक बालक घायल है। मीडिया रिपोर्टों जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ़ वन मंडल के जनकपुर परिक्षेत्र स्थित कुंवारी गांव निवासी रमदमन बैगा रविवार की शाम को अपने घर के पीछे खेत में लगे अरहर फ़सल को देख लौट रहा था। तभी वहां घात लगाकर बैठे तेंदुए ने अचानक उस पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। विदित हो कि एक माह के अंदर तेंदुए के पांचवें हमले में तीसरी मौत है व एक बच्चा घायल हो चुका है। जिसमें 11 दिसंबर को कुंवारपुर रेंज के गौधोरा निवासी 65 फुलझरिया (मौत), 23 दिसंबर को छपराटोला सुरेश (घायल), 3 जनवरी उमा बाई बैगा (मौत), 15 जनवरी- रमदमन बैगा (मौत)ताजी घटना जनकपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम कुंवारी की बतायी जा रही है। वहीं पूरे घटनाक्रम को लेकर स्थानीय विधायक गुलाब कमरो नज़रें जमाये हुए हैं। सूचना पर वन विभाग व पुलिस की टीम मौके में मौजूद हैं।
विधायक गुलाब कमरो - जनकपर क्षेत्र के जंगलों से लगे कुंवारी ग्राम व आसपास के क्षेत्र में तेंदुए की आमद व ग्रामीण को शिकार बनाये जाने की खबर मिलने पर सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने वन विभाग को पुलिस प्रशासन के साथ तत्काल मौके पर पहुचने के निर्देश दिया। साथ ही वन क्षेत्र से लगे रहवासियो से सावधान रहने और घर से बाहर न निकलने की अपील उन्होंने ने की है। जानकारी अनुसार बीती रात कुँवारपुर रवेज के ग्राम पतवाही में भी तेंदुए ने एक बछिया को मार दिया।
@सोर्स - सोसल मीडिया