@दुर्ग//भिलाई!!
गणतंत्र दिवस के मौके पर शराब पीकर नशे की शुमारी में मदहोश स्कूल पहुंचने वाले फुंडा शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक शैलेष कुमार ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है. गौरतलब हो कि आज ध्वजारोहण कार्यक्रम में शराब पीकर स्कूल के प्रधान पाठक जब पहुंचे तो बच्चे भी समझ गए कि गुरूजी किस दुनिया में मदहोश हैं। इसकी खबर जब ग्रामीणों को लगी तो सभी लोग नाराज हुए और इस संबंध में शिकायत की। ग्रामीणों की शिकायत बाद विकास खंड शिक्षा अधिकारी धमधा को जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के निर्देश दिए। जांच रिपोर्ट के पश्चात प्रतिवेदन आने के उपरांत प्रधान पाठक को अभी अभी निलंबित करने की कार्रवाई की गई है।
@सोर्स - सोसल मीडिया