क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की ठंड ने अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है जिससे पत्थलगांव इलाके में बढ़ती ठंड ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है आलम यह है कि लगातार बढ़ती हवाओं ने वातावरण में ठंड की ठिठुरन बढ़ा दी है और शाम होते ही इसका खासा असर शुरू हो जाता है लेकिन इसके लिए हर साल की जाने वाली अलाव की व्यवस्था के लिए इस बार नगर प्रशासन की ओर से नागरिकों को किसी प्रकार की व्यवस्था नही दी जा रही है जिससे लगातार नागरिक परेशानी से दो चार हो रहे हैं जिस ओर स्थानीय नगर पंचायत का कोई ध्यान नही है ।
वहीं समस्या के लिए छग शासन की नामांकित पार्षद शकुंतला त्रिपाठी ने नगर के सार्वजनिक स्थलों पर अब तक अलाव नही जलाने पर नाराजगी जताई है एवं तत्काल अलाव की व्यवस्था करने के लिए जिले के संवेदनशील कलेक्टर रवि मित्तल से आग्रह किया है जहां कलेक्टर महोदय ने मामले को संज्ञान में लिया है वहीं उन्होंने कलेक्टर महोदय को बताया है कि इस ओर नगर प्रशासन का कोई ध्यान नही है कर्मचारियों को कहने के बाद भी उनमें थोड़ी सी भी नैतिकता नही है कि वे इस ओर ध्यान दें जबकि ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि हमेशा की तरह अलाव की व्यवस्था हेतु स्थानीय प्रशासन को जगाना पड़ता है जो विडम्बना है उन्होंने तत्काल अधिकारियों से मांग की है कि अलाव की व्यवस्था कर समस्या से निजात दिलाई जावे ताकि नागरिकों को परेशानी न हो ।