CG :- खेल के मैदान में हर खिलाड़ी के अंदर सिर्फ और सिर्फ खेल की भावना होनी चाहिए : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

CG :- खेल के मैदान में हर खिलाड़ी के अंदर सिर्फ और सिर्फ खेल की भावना होनी चाहिए : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू


@महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खट्टी मे क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता समापन समारोह 


 जिसमें अतिथि के रूप मे किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने टास और बैटिंग करके खेल का शुभारम्भ करने के बाद खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया, इस अवसर पर उपस्थित वहां की सम्मानित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में क्रिकेट पूरे विश्व के लोगों की पसंद है आज क्रिकेट के मैदान में जो नौजवान अपनी किस्मत को आजमाने का काम कर रहा है वह आने वाले समय में जरूर विधानसभा और अपने प्रदेश का नाम रोशन करने का काम करेगा। खेल के मैदान में हर खिलाड़ी के अंदर सिर्फ और सिर्फ खेल की भावना होनी चाहिए क्योंकि हार और जीत तो एक ही सिक्के के दो पहलू हैं ,आज खेल से ही मनुष्य के शारीरिक और मानसिक विकास का होना संभव है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है और सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए क्रिकेट खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया। महासमुद और खट्टी के बीच सेमी फाइनल मैच खेला गया, विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया साथ में युवा नेता देवेंद्र चंद्राकर, युवा नेता ऋषभ जैन, युवा नेता अमन वर्मा,वरिष्ठ नेता श्रीकांत शर्मा, युवा प्रेम साहू, युवा भागीरथी मेहरा , युवा नेता ऋषभ देवांगन सुनील शर्मा मन्नू साहू, सन्तोष सेन, अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जनों खिलाड़ी बंधु उपस्थित रहे

To Top