CG:- कड़ाके की ठंड की वजह से बदला स्कूलों का समय, देंखे नई समय सारिणी…-

CG:- कड़ाके की ठंड की वजह से बदला स्कूलों का समय, देंखे नई समय सारिणी…-

@छत्तीसगढ़//बिलासपुर!! 

ठंड बढ़ने के कारण स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. जिसका आदेश कलेक्टर ने जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, सुबह 8:00 बजे से स्कूल लगाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं दो पालियों में लगने वाले स्कूल 8:00 से 12:00 और 12:30 से 4:30 तक लगाई जाएगी. एक पाली में लगने वाले स्कूल सुबह 10:00 से 4:30 बजे तक लगाने के निर्देश दिए हैं.



@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top