@छत्तीसगढ़//अभनपुर
राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बाइक में आग लगने से आरक्षक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आरक्षक अभनपुर थाने में पदस्थ था। दरअसल, यह मामला राखी थाना इलाके का है। जहां आरक्षक के बाइक में आग लग गई थी।
इस घटना में आरक्षक कुलदीप तिर्की गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहीं अब खबर आ रही है कि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि ये घटना नया रायपुर के निमोरा में उस वक्त हुई जब आरक्षक अभनपुर थाने ड्यूटी पर जा रहा था।
@सोर्स - सोसल मीडिया