CG कोरिया :- BJP के जिला कार्यालय में "एक पत्रकार के साथ हुआ मारपीट" थाने में मामला दर्ज, जिसपर कॉंग्रेस के एक नेता ने लिखा - खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे??

CG कोरिया :- BJP के जिला कार्यालय में "एक पत्रकार के साथ हुआ मारपीट" थाने में मामला दर्ज, जिसपर कॉंग्रेस के एक नेता ने लिखा - खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे??

@कोरिया//बैकुंठपुर!!

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें BJP के जिला कार्यालय में पत्रकार के साथ हुआ मारपीट जो कि फिर कोरिया जिले से पूरे प्रदेश में सुर्खियों में है, मामला ज्यादा गंभीर तब हो गई जब पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े अभी सुर्खियों में है |


जिसमे एक जिले के पत्रकार ने कहा है थाने में इस मामले की लिखित सूचना 2 घंटे बाद पुलिस ली है,और पत्रकार के साथ मण्डल अध्यक्ष बैकुंठपुर ने थाने में दूर व्यवहार किया है, जो सवालों के घेरे में है??


इस पूरी मारपीट की घटना में BJP शहरी मण्डल अध्यक्ष बैकुंठपुर का नाम सुर्खियों में है,आगे चल कर यह मामला क्या नया रूप लेगा यह सवालों के घेरे में है, मगर किसी भी पत्रकार के साथ हुआ यह घटना विभिन्न संगठनों के खिलाफ है, किसी भी पत्रकार के साथ मारपीट पर सभी पत्रकारों को एक होना चाहिए?? 


सोशल मीडिया - 👇👇👇






@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top