CG :- विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत सिरौली मे आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट एवं कबड्डी प्रतियोगिता मे बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल, विजेता टीम को किया सम्मानित, क्रिकेट विजेता टीम के ओर से - गुलशन कुमार ने खेली 53 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी.. देंखे

CG :- विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत सिरौली मे आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट एवं कबड्डी प्रतियोगिता मे बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल, विजेता टीम को किया सम्मानित, क्रिकेट विजेता टीम के ओर से - गुलशन कुमार ने खेली 53 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी.. देंखे


@मनेन्द्रगढ़//पिपरिया!! 

आज दिनांक 26/01/2023 को सिरौली में फाइनल मैच खेला गया, जिसमे पिपरिया और सिरौली के बीच में दिलचस्प क्रिकेट मैच खेला गया, जहां सिरौली ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग की, और और पिपरिया नें बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 180 रन बनाए, जिसे चेस करने उतरी सिरौली टीम ने 150 रन ही बना पाई और पूरी टीम औल आउट हो गई, पिपरिया टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन गुलशन कुमार बंजारे नें बनाया, जहा उन्होने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 53 रन टीम के लिए जोड़े, जिससे टीम के लिए विजय पारी साबित हुई ||

विजेता टीम ग्राम पंचायत - पिपरिया के मुख्य खिलाड़ी रहें - आजाद, गुलशन कुमार, अभिषेक, सन्नी, हितेश कुमार, मंटू, राजा, प्रिंसू, शिवचरण, रामू, अशोक ने जीत में मुख्य भूमिका निभाई ||

*नियमित आधार पर खेल खेलना एक व्यक्ति के चरित्र और स्वास्थ्य निर्माण मे मदद करता है युवा अवस्था से ही खेल मे शामिल रहने वाला एक व्यक्ति बहुत ही साफ और मजबूत चरित्र के साथ ही अच्छे स्वास्थ्य को विकसित करता है खिलाडी अधिक समय के पाबंद व अनुशासित होते है, खेल राष्ट्र व समाज के लिए विभिन्न मजबूत और अच्छे नागरिक प्रदान करता है, खेल हमें समयबद्धता, धैर्य अनुशासन, समूह मे कार्य करना व लगन सिखाता है, खेल आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना व सुधार करना सिखाता है -विधायक गुलाब कमरो*


*13 जनवरी से प्रारम्भ 26 टीमों वाली क्रिकेट व 34 टीमों वाली कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता झगड़ाखांड व बंजी के बीच मुकाबले मे झगड़ाखांड विजेता रही वही क्रिकेट टूर्नामेंट फ़ाइनल मे पिपरिया व सिरौली के मध्य मैच मे पिपरिया विजेता रही*


*माननीय विधायक गुलाब कमरो ने विजेता-उप विजेता टीम को पुरुस्कार वितरण किया*

*इस अवसर पर सम्मानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन व खेल प्रेमियों की गरिमामय उपस्थिति रही*

To Top