पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते ही सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। दो दिन में न्यूनतम तापमान में 4-8 डिग्री की गिरावट हुई। जयपुर में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री से 6.7 डिग्री पर पहुंच गया।
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते ही सर्दी ने फिर जोर पकड़ लिया है। दो दिन में न्यूनतम तापमान में 4-8 डिग्री की गिरावट हुई है। जयपुर में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री से गिरकर 6.7 डिग्री पर पहुंच गया है। हालांकि, दिन में मौसम पहले जैसा ही बना हुआ है, तेज धूप के कारण सर्दी का असर कम है। मौसम विभाग के अनुसार सीकर, चूरू और झुंझुनूं जिलों समेत 9 जिले आगामी 5 जनवरी तक अति शीतलहर की जद में रहेंगे। मौसम विभाग के येलो अलर्ट के अनुसार, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और श्रीगंगानगर जिले में शीतलहर चलने की संभावना है। जिसकी वजह से तापमान में और गिरावट हो सकती है। कोटा क्षेत्र समेत ग्रामीण क्षेत्र कोहरे के जद में रहेंगे। बूंदी जिले में फसलों पर ओस की बूंदे जम गई है।
इन जिलों में 5 डिग्री से नीचे पारा रहा
मौसम विभाग के अनुसार फतेहरपुर में 1, चूरू में 1.6, हनुमानगढ़ में 3.3, सीकर में 3.5. भीलवाड़ा में 4,करौली में 4.2. अलवर 4.8 औऱ झुंझुनूं में 4.8 डिग्री पारा रहा। माउंट आबू में नववर्ष की शुरुआत शून्य डिग्री तापमान के साथ हुई। जिसके चलते यहां नव वर्ष बनाने और हसीन वादियों को निहारने आए पर्यटक कड़ाके की सर्दी का आनंद लिया। शीतलहर से बचने के लिए लोगों ने सवेरे-शाम व रात को रूम हीटर को उपयोग किया। कई जगह लोग अलाव तापते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चलेगी। मौसम साफ होते ही फतेहपुर में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री गिर गया। सर्दी से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़ों के साथ अलाव व हीटर का सहारा लेना पड़ा।
छत्तीसगढ़ के मौसम का लगभग समान रहने वाला है, जिससे तापमान में भारी गिरावट हो सकता है |जिससे कई जिलो के तापमान में गिरावट के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है |जिला कोरिया में आज सुबह से कोहरा और घने बदलो का असर हो सकता है, मौसम Alart!!
@सोर्स - सोसल मीडिया