1)आरोप :- ग्रामीणों ने कहा - भ्रष्टाचार के आरोपी को कही बचाना तो नहीं चाह रहे हैं अधिकारी, जबकि पूरी ईमानदारी के साथ ग्राम के कई समूह राशन वितरण के लिए है तैयार??
@कोरिया//बैकुंठपुर!!
बैकुंठपुर जनपद पंचायत - डकईपारा का मामला पूरे कोरिया जिले में उजागर है, मगर ग्रामीणों को आश्वस्त के बाद भी कार्यवाही नहीं होने पर नाराजगी चरम पर है | ग्रामीणों के लगातार इस मामले को उजागर करने के बाद भी यह मामला आखिर ठंडे बस्ते में क्यू डाल दिया है यह सावालों के घेरे में है??
मगर जिला खाद्य अधिकारी शुक्ला ने जिस हिसाब से इस भ्रष्टाचार के मामले तेज़ी दिखाई थी वह अब, इसपर कुछ नहीं बोलने पर कई सवाल उठ रहे हैं, आपको बता दें कि इस संबंध में क्या करवाई हुई, यह जानने के लिए लगा तार कोशिश की गई मगर उनका जवाब नहीं आया??
आपको बता दें कि - ग्रामीणों ने शिकायत दिनांक 20/12/2022 को दिया था, और अगले दिन इस मामले की जांच करा दी गई थी, जिसमें पांचनामा बना कर फूड इंस्पेक्टर ले गय थे, मगर भ्रष्टाचार के इतने बड़े मामले को जल्द दबा देना, ग्रामीणों को हजम नई हो पा रहा है |ग्राम पंचायत में बनाय गए पंचनामा इस प्रकार है 👇👇👇
01-यह कि ग्राम डकईपारा में विगत 10 वर्षों से जय सिंह पैकरा राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के योजनान्तर्गत राशन वितरण का कार्य कर रहा है।
02 - यह कि राशन दुकान संचालक जय सिंह के विरूद्ध ग्रामीणो के द्वारा 20/12/2022 को श्रीमान कलेक्टर महोदय को इस सम्बन्ध में शिकायत पत्र दिया गया था। यह कि जय सिह के द्वारा लगभग 20 फर्जी राशन कार्ड बनावाया गया है। उक्त सभी राशन कार्ड अन्य ग्राम बस्ती के नाम पर बनाया गया है और इस फर्जी राशन कार्ड में नॉमनी बनाकर उन्हें बताए बिना उनके दो-तीन बार अंगूठा लगवा कर राशन कार्ड के द्वारा राशन का उठाव स्वयं जय सिंह के द्वारा किया जाता है।
03- यह कि जय सिंह के द्वारा फर्जी तरिके से राशन की चोरी कईव वर्षो से कि जा रही है। यह ग्रामीणो द्वार इस संबंद्ध में की गयी शिकायत दिनांक 20/12/2022 पर श्रीमान जी के निर्देश पर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने दिनांक 21/12/2022 को ग्रामीणो द्वारा दिये गये सबूतों के आधार पर जांच किया और इस शिकायत को सही पाया है। और अभी तक कोई कार्यवाही नही कि गयीहै।
04 - यह कि हमें ऐसी आशंका है कि जय सिंह राशन डीलर का लायसेंस रद होने के पश्चात् एक अन्य समूह या समिति के द्वारा राशन दुकान का संचालक फिर से हतियाने के फिराक में है।
अंत में ग्रामीणों ने मांग की है कि :- जय सिंह के विरूद्ध ग्रामीणो द्वारा दिनांक 20/12/2022 को की शिकायत पर जो सत्य पायी गयी है, कठोर दाण्डिक कार्यवाही की जाये तथा खाद्य विभाग को यह निर्देश भी दिया जावे की वह नये समूह या समिति के गठन में संबंध में विधिवत व सुक्ष्म जांच कर यह सुनिश्चित करें की यदि जय सिंह का इस समूह या समिति से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष किसी भी रूप से जुड़ाव हो तो ऐसे समूह के गठन पर तत्काल रोक लगा देंवे तथा पूर्व से वर्तमान तक का जितने भी गमन या भ्रष्ट्राचार किया गया है उसका भरपाई डिलर के द्वारा ब्याज सहित कराया जावें ।