लोजपा जिलाध्यक्ष हुए अक्रोशित,आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष ने लिखा भारत में छत्तीसगढ़ की पहचान नक्सली राज्य के रूप में
नाराज लोजपा जिलाध्यक्ष विजय साहु,मामले पर कार्यवाही हेतु सौंपेंगे ज्ञापन
@बालोद//पीयुष कुमार।।
गत दिन बालोद प्रेस के नाम पर बने एक व्हाट्सएप ग्रुप में आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कमल कांत साहु द्वारा एक पोस्ट किया गया जिसमे उन्होंने जिले में अपनी पार्टी की विचारधारा के प्रेषित करते हुए पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को बताया,इसी पोस्ट में उनके द्वारा एक बात लिखी गई जिसे देख लोजपा जिलाध्यक्ष विजय साहु अक्रोषित हो उठे।
लाइन
हर्ष की बात है कि देश में छत्तीसगढ़ की पहचान नक्सली राज्य के रूप में जिस बस्तर क्षेत्र से हुई उसी क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की प्रचंड लहर बलवती होकर पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में हावी होने को लालायित है।
जिस पर लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय साहु का कहना है की,आम आदमी पार्टी अपने आप को देश भक्त और कट्टर ईमानदार पार्टी कहती है,लेकिन छत्तीसगढ़ में उनके नेता छत्तीसगढ़ महतारी की आलोचना कर उसे नक्सली राज्य से जाने जानी की बात कह रहे है,जो की घोर निंदनीय व दंडनीय है।
छत्तीसगढ़ महतारी के पावन भूमि पर अनाज उगता है,जिसमे हमारे किसान भाईयों की मेहनत और छत्तीसगढ़ महतारी की आशीर्वाद रहती है,जिसके फलस्वरूप हमारे देशवासी भोजन प्राप्त करते है और उसी की शक्ति है जो हमारे प्रदेश को "धान के कटोरा" के नाम से जाना जाता है,लेकिन तुज्ज विचार वाले व्यक्ति द्वारा हमारे किसानों के श्रम बलिदान और मेहनत का गला घोंटते हुए छत्तीसगढ़ महतारी की आलोचना में यह शब्द कहना घोर निंदनीय और दंडनीय है।लोजपा छत्तीसगढ़ महतारी की ऐसी आलोचना कतई बर्दाश्त नहीं करेगी,इस मामले पर हम ज्ञापन देंगे और कार्यवाही की मांग भी करेंगे।
आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष का व्हाट्सएप मैसेज पढ़े। छत्तीसगढ़ धान का कटोरा को नक्सल गढ़ से संबोधित कर रहा है।