Rishab - अस्पताल में भर्ती ऋषभ पंत को लेकर आई राहत की खबर, दूर हुआ बड़ा डररिपोर्ट नॉर्मल..-

Rishab - अस्पताल में भर्ती ऋषभ पंत को लेकर आई राहत की खबर, दूर हुआ बड़ा डररिपोर्ट नॉर्मल..-


रुड़की में शुक्रवार सुबह एक भयानक हादसे में बुरी तरह घायल हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर राहत की खबर है। ऋषभ पंत की स्पाइन और ब्रेन की सीटी स्कैन और एमआरआई रिपोर्ट नॉर्मल आई है।


रुड़की में शुक्रवार सुबह एक भयानक हादसे में बुरी तरह घायल हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर राहत की खबर है। ऋषभ पंत की स्पाइन और ब्रेन की सीटी स्कैन और एमआरआई रिपोर्ट नॉर्मल आई है। इससे यह डर दूर हो गया है कि हादसे में पंत के ब्रेन में कोई गंभीर चोट ना आई हो। दर्द और सूजन के कारण क्रिकेटर ऋषभ पंत के टखने और घुटने का एमआरआई आज हो पाएगा। 

ऋषभ के टखनों, एड़ी और घुटनों में चोट है। उनकी विस्तृत जांच भी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक हड्डी में कोई बड़ा फ्रैक्चर नहीं है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक ऋषभ की हालत स्थिर बनी हैं। पैरों टखनों और घुटनों में दर्द बता रहे हैं। कमर और सिर और आंख के नीचे घाव की वजह से भी दर्द हैं। उधर अस्पताल प्रबंधन सीधे बीसीसीआई को रिपोर्ट कर रहा हैं, मीडिया को कोई जानकारी देने से इनकार किया गया हैं।




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top