@नई दिल्ली
देश में आज भी कई किसान काफी गरीब हैं। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण इन किसानों को खेती किसानी करते समय कई तरह की दिक्कतें परेशान करती हैं। ऐसे में किसानों की आय में वृद्धि और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है
इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने साल 2018 में एक बेहद ही महत्वाकांक्षी योजना को शुरू किया। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। योजना के अंतर्गत हर साल किसानों के खाते में सरकार द्वारा 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। सरकार किसानों के खाते में यह धनराशि तीन किस्तों के माध्यम से भेजती है। अब तक किसानों के खाते में कुल 12 किस्त के पैसों को ट्रांसफर किया जा चुका है।
@सोर्स - सोसल मीडिया