MP - पटवारी, शिक्षक भर्ती सहित आदि विभागों में कुल 15,000 पदों पर निकली भर्तियां.. देंखे

MP - पटवारी, शिक्षक भर्ती सहित आदि विभागों में कुल 15,000 पदों पर निकली भर्तियां.. देंखे


@मध्य प्रदेश

 सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी। मध्य प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में बंपर भर्तियां शुरू होने वाली हैं। जिसके लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन भी जारी किए जा चुके हैं। जारी नोटिफिकेशन के तहत उम्मीदवारों निचे दिए गए डिटेल में अपने परीक्षा से जुडी सारी जानकारी ले सकते है। मध्य प्रदेश सरकारी विभिन विभागों जैसे कि शिक्षा, राजस्व, वन विभाग समेत कई जगह वैकेंसी निकली हुई हैं. ऐसे में अगर आपको भी सरकारी नौकरी चाहिए तो आज ही नीचे दी जा रही इन भर्तियों की डिटेल चेक कर लें और दिए गए तारीख़ों के अनुसार पदों के लिए आवेदन जमा करना न भूले।


 मध्य प्रदेश सरकार ने पटवारी की बंपर भर्तियां निकली हैं. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर पटवारी, ट्रांसलेटर, असिस्टेंट हेडमास्टर, असिस्टेंट ऑडिटर, स्टेनो, टाइपिस्ट समेत कुल 3555 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 जनवरी 2023 से शुरू होगी। जिसकी पूरी जानकारी यहां देख सकते है।


 मध्य प्रदेश में जेल प्रहरी, वन रक्षक एवं क्षेत्ररक्षक के पदों पर भी बम्पर भर्ती निकली है. इसके तहत कुल 2112 वैकेंसी निकाली गई है. इसमें जेल प्रहरी के 200, वन रक्षक के 1772 एवं क्षेत्र रक्षक के 140 पद शामिल हैं. पदों के लिए उम्मीदवार 20 जनवरी 2023 से आवेदन जमा कर सकेंगे। जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर नजर बनाए रखे।


 मध्य प्रदेश में 35 जिला सहकारी बैंकों में क्लर्क/ कंप्यूटर ऑपरेटर एवं सोसाइटी मैनेजर समेत 2254 पदों पर भर्तियां निकली हैं. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार 25 दिसंबर तक भर्ती का फॉर्म भर सकते हैं।


 मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षकों बंपर भर्तियां निकलने वाली हैं. शिक्षा विभाग ने हाल ही में संक्षिप्त नोटिस जारी कर बताया था कि विभाग प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक के 7500 पदों पर भर्ती करेगा. जिसके लिए 28 फ़रवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. एमपी टीईटी परीक्षा 2020 में सफल होने वाले उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल हो सकेंगे.



 

@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top