Lover's Crime - प्रेमी को पति से मिलाकर बोली प्रेमिका, मेरे चाचा हैं, फिर रास्ते में दोनों कर डाला कांड.. भेंजे गये जेल

Lover's Crime - प्रेमी को पति से मिलाकर बोली प्रेमिका, मेरे चाचा हैं, फिर रास्ते में दोनों कर डाला कांड.. भेंजे गये जेल


@अजीजगंज

प्रेमिका ने अपने प्रेमी को चाचा बताकर पति से परिचय कराया। फिर अस्पताल में भर्ती किसी रिश्तेदार को देखने की बात कहते हुए प्रेमी की कार से पति के साथ चल दी।


प्रेमिका ने अपने प्रेमी को चाचा बताकर पति से परिचय कराया। फिर अस्पताल में भर्ती किसी रिश्तेदार को देखने की बात कहते हुए प्रेमी की कार से पति के साथ चल दी। रास्ते में प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को गला दबाकर मारने की कोशिश की। पुलिस ने पति की ओर से उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी के खिलाफ अपहरण कर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

चौक कोतवाली में मोहल्ला अजीजगंज निवासी सूरज ने थाने में तहरीर दी। पत्नी ट्वींकल व उसके प्रेमी अरूण कुमार वाल्मीकि निवासी रेलवे कालोनी थाना सुनगढ़ी जनपद पीलीभीत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। निरीक्षक गौरव कुमार त्यागी ने पुलिस टीम के साथ दोनों को घंटाघर रोड पर दबोचा।


शुक्रवार सुबह दोनों को जेल भेज दिया। सूरज की पत्नी का मायका ग्राम मवैया थाना खुदागंज शाहजहापुर में हैं। उसके पास से ज्वैलरी भी बरामद हुई। चौक कोतवाली इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार ने दोनों से संयुक्त रूप से पूछताछ की। दोनों ने बताया कि हम आपस में एक-दूसरे से काफी समय से प्यार करते हैं। ट्वींकल के घर वालों ने इसकी शादी तीन दिसंबर को कर दी थी। इसके बाद हम लोगों ने योजना बनाई, कि भागकर आपस में शादी कर लेंगे। योजना के तहत टिंकल अपने पति के साथ हनुमत धाम पर आएगी। जहां से चकमा देकर भाग जाएंगे। जानकारी होने पर उसे जान से मारने की योजना बनाई।




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top