Lover's Crime - बेटी के प्रेमी को घर बुलाकर कहा- 'भूल जा उसे...', इंकार करने पर प्रेमिका के पिता ने इज्जत की खातिर अपने तीन बेटों के साथ, उतारा मौत के घाट..-

Lover's Crime - बेटी के प्रेमी को घर बुलाकर कहा- 'भूल जा उसे...', इंकार करने पर प्रेमिका के पिता ने इज्जत की खातिर अपने तीन बेटों के साथ, उतारा मौत के घाट..-



@उत्तर प्रदेश//बिजनौर 

ऑनर किलिंग (Honor killing) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां प्रेमिका के पिता ने इज्जत की खातिर अपने तीन बेटों के साथ मिलकर कत्ल की साजिश रच डाली. उसने बेटी के प्रेमी को बहाने से घर बुलाकर गला दबाकर हत्या (Murder) कर दी और शव को गंगा किनारे जंगल में फेंक दिया. खुद को पुलिस (Bijnor Police) के चंगुल से बचाने के लिए अपनी बेटी के सीने में गहरा जख्म देकर प्रेमी पर पुलिस के सामने मनगढ़ंत आरोप लगा दिया. पुलिस ने जांच के बाद प्रेमिका के पिता सहित उसके तीनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें जेल भेजा जा रहा है.


कहा था भूल जाने को

बिजनौर से सटे दारानगर गंज में इंद्रजीत नाम का युवक पड़ोस की रहने वाली दसवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा से पिछले एक साल से प्रेम करता था, लेकिन कहते हैं कि इश्क और मुश्क की खुशबू छुपाए नहीं छिपती, ऐसा ही कुछ इंद्रजीत के साथ हुआ. दो दिन पहले प्रेमिका के पिता ने बहाने से प्रेमी इंद्रजीत को अपने घर बुला लिया. प्रेमिका के पिता ने प्रेमी से उसकी लड़की को भूल जाने और छोड़ने की बात कही लेकिन प्यार में अंधे प्रेमी ने इससे इनकार कर दिया. इससे आग बबूला होकर प्रेमिका के पिता और तीन बेटों ने मिलकर इंद्रजीत की गला दबाकर हत्या कर दी.





@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top