@उत्तर प्रदेश//आगरा
यूपी के आगरा में कारागार मंत्री का बेटा शादी के दिन बीमारी से पीड़ित हो गया। दुल्हन बारात का इंतजार ही करती रह गई, दूल्हे को आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, कारागार मंत्री ने कहा कि उनके बेटे की तबीयत ठीक नहीं है, वह अस्पताल में है, उसे डेंगू हो गया है, उन्होंने कहा कि बेटे के स्वस्थ होने पर शादी हो जाएगी।
वहीं मंत्री धर्मवीर प्रजापति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, वीडियो मथुरा जिला कारागार का बताया जा रहा है, जिसमें मंत्री धर्मवीर प्रजापति कह रहे हैं कि बंदियों का कार्यक्रम था, इसलिए आना पड़ा। मेरे बेटे की तबीयत बहुत खराब है, बेटा आईसीयू में भर्ती है।
बेटे के ठीक होने पर कर दी जाएगी शादी
इस मामले में मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि शादी हो रही थी, बेटे 4-6 दिन पहले बुखार आया था, तो उसने कहीं से दवाई ले ली थी, इसके बाद कल जब पंडित जी शादी से जुड़ी कुछ रस्मे करवा रहे थे, तभी बेटा बेहोश हो गया। उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, मंत्री ने कहा कि बारात नहीं पहुंची तो तरह-तरह की बातें हो रही हैं, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। बेटा ठीक हो जाएगा तो शादी कर देंगे।
@सोर्स - सोसल मीडिया