Gujarat चुनाव - जामनगर उत्तर सीट से रविंद्र जडेजा की बीवी रिवाबा चल रही हैं आगे

Gujarat चुनाव - जामनगर उत्तर सीट से रविंद्र जडेजा की बीवी रिवाबा चल रही हैं आगे

 


रिवाबा जडेजा की लड़ाई इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि उनके परिवार से ही उन्हें चुनौती मिल रही है। रिवाबा जडेजा की ननद नैना जडेजा ही उनका विरोध कर रही हैं। इसलिए हर किसी की इस सीट के नतीजे पर नजर है।


गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच हर किसी की नजर जामनगर उत्तर सीट पर है, जहां से टीम इंडिया के क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भाजपा से मैदान में हैं। रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा आम आदमी पार्टी ने करसन करमूर से करीब 19000 वोटों से आगे चल रही हैं। कांग्रेस ने बिपेंद्र सिंह जडेजा को मैदान में उतारा है, जो 11789 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।


जामनगर उत्तर की सीट जडेजा परिवार की आंतरिक कलह की वजह से भी चर्चा में है। रिवाबा जडेजा को उनके परिवार से भी चुनौती मिल रही है। रिवाबा की ननद नैना जडेजा और ससुर कांग्रेस के उम्मीदवार का समर्थन कर चुके हैं। रिवाबा की ननद नैना ने तो खुलकर कांग्रेस का प्रचार भी किया है और वह भाजपा उम्मीदवार पर निजी हमले भी करती रही हैं।


नैना ने बीते दिनों रिवाबा के सरनेम को लेकर भी कहा था कि वह आज भी सोलंकी लिखती हैं, जबकि शादी को 6 साल पूरे हो चुके हैं।ऐसे में यह देखना होगा कि रिवाबा जडेजा भाजपा के टिकट पर जीत हासिल करती हैं या फिर परिवार की आपसी कलह का उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा।



@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top