@राजस्थान//जोधपुर
जिले के शेरगढ़ के समीप भूंगरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान गैस सिलेंडर फटने से करीब 42 लोग झुलस गए। सभी घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है। गहलोत ने कलेक्चर से बाती की है।
राजस्थान के जोधपुर जिले के शेरगढ़ के समीप भूंगरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान गैस सिलेंडर फटने से करीब 42 लोग झुलस गए। सभी घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है। विवाह समारोह में एक सिलेंडर फटने से आग लग गई। इस मौके पर अफरातफरी मच गई। टेंट में मौजूद लोग आग की लपटों में घिर गए। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। थानाधिकारी देंवेंद्र सिंह के अनुसार इस हादसे में 42 से ज्यादा लोग झुलस गए है। सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास के टैंकरों से आग को बूझाने का प्रयास किया। इसके बाद जोधपुर, बालोतरा से फायर ब्रिगेड फेजी गई है। हादसे में मौत की सूचना नहीं है। जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और ग्रामीण एसपी अनिल कयाल मौके पर पहुंच गए है।
बारात जाने की तैयारी थी
पुलिस के अनुसार शेरगढ़ के भूंगरा निवासी सगत सिंह गोगादेव के पुत्र की गुरुवार को शादी है। बारात रवाना होने वाली थी, उससे पहले सभी एकत्रित थे। इस दौरान हलवाइयों के पास लगे सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया। एक के बाद एक पांच सिलेंडर फट गए। जिससे पांडाल में आग लग गई। जिसकी वजह से खाना खा रहे लोग चपेट में आ गए। आग की चपेट में सगत सिंह और उसका दूल्हा बेटा भी शामिल है। सिलेंडर फटने से घर की छत फट गई। गंभीर रूप से घायलों का इलाज जारी है। सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर के जिला कलेक्टर से वार्ता कर जरूरी दिशा निर्देश दिए है।
सीएम गहलोत ने कलेक्टर को दिए निर्देश
@सोर्स - सोसल मीडिया