@छत्तीसगढ़//अंबिकापुर
शहर के उभरते युवा लेखक अमित कुमार यादव पुत्र, राम प्रसाद यादव निवासी महामाया मन्दिर घुटारापारा अम्बिकापुर की तीसरी किताब 'मैं तुम्हें जानता हूँ' काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुकी है, जिसका विमोचन सरगुजा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने किया, इन दिनों अमित अपने शिक्षकों और अन्य लोगों से मुलाकात कर उन्हें अपनी किताब भेंट स्वरूप दे रहे हैं, और ऑनलाइन के ज़रिए इनकी किताब राजस्थान, पंजाब, लखनऊ तक पहुंच रही है,आज अमित सरगुजा जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.संजय गुहे एवं भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संगठन आयुक्त सरगुजा योगेश विश्वकर्मा से मिलकर उन्हें अपनी किताब भेंट स्वरूप दी, सभी ने अपनी बधाइयों के साथ आगे और भी प्रेरक मनमोहक रचनाएँ लिखने की बात कही,
अमित ने बहुत ही कम समय में अपनी रचनाओं को किताब का रूप दे दिया, इस किताब से पूर्व पिछले वर्ष 2021 में इनकी 2 अन्य भी किताबें प्रकाशित हो चूंकि हैं। "Ak अनकहे अल्फाज़" व "Amit Hidden Words" जो ऑनलाइन Flipkart व Amazon पर उपलब्ध है, साथ ही अमित सह-लेखक के तौर पर 15 से अधिक किताबों का हिस्सा रह चुके हैं, सोशल मीडिया पर अमित प्रेम "ए के आर" के नाम से जाने जाते हैं इन्होंने राज्य स्तरीय ऑनलाइन लेखन प्रतियोगिताओं में कई बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है,अन्य राज्यों में अपनी पहचान माँ महामाया नगरी अम्बिकापुर सरगुजा छत्तीसगढ़ के नाम से जाने जाते हैं,
"मैं तुम्हें जानता हूँ" यह एक कविता संग्रह है जिसमें 100 कविताएं लिखी गई हैं।