@मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के खरगोन में दो मोटरसाइकिलों की भीषण भिड़ंत में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. मरने वालों में एक ही परिवार के दो भतीजे और काका भी शामिल हैं. तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर इलाज कराने के लिए लोहारी जा रहे थे. सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक पर भी तीन लोग सवार थे, जिनमें से एक की जान चली गई.
सूचना मिलने पर एएसपी मनीष खत्री और एसडीएम ओम नारायण सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने घायलों को अस्पताल के लिए रेफर करवाया और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना करवाए. खरगोन जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर मेन गांव थाना इलाके में यह हादसा हुआ. यहां लोहारी के पास जामला के मोड़ पर दो बाइक आमने-सामने से आपस में भिड़ गईं.
@सोर्स - सोसल मीडिया