Crime - पोर्न स्टार' कर रही ब्लैकमेल, मां पत्नी समेत युवक ने खाया जहर, वीडियो भी बनाया.. हालत गंभीर??

Crime - पोर्न स्टार' कर रही ब्लैकमेल, मां पत्नी समेत युवक ने खाया जहर, वीडियो भी बनाया.. हालत गंभीर??


@मध्य प्रदेश//उजैन 

उज्जैन में एक परिवार ने कथित तौर पर मुंबई की एक 'पोर्न स्टार' के ब्लैकमेल से तंग आने के बाद जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जहर खाने वाले युवक, उसकी मां और पत्नी की हालत गंभीर है।


मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। उज्जैन के खाराकुआ थाना क्षेत्र में एक परिवार के तीन सदस्यों ने कथित तौर पर एक 'पोर्न स्टार' द्वारा ब्लैकमेल किए जाने के बाद जहर खा लिया। उज्जैन निवासी आशी खान ने मां और पत्नी के साथ जहर खाने का वीडियो भी बनाया। उन्होंने वीडियो में आरोप लगाया कि कथित तौर पर मुंबई की 'पोर्न स्टार' अवैध संबंधों के नाम पर उसे ब्लैकमेल कर रही है। आरोपी लड़की असम के गुवाहाटी की रहने वाली बताई जा रही है। उसने कथित तौर पर मुंबई में एयरहोस्टेस के रूप में भी काम किया है। पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।



जहर खाने वाले युवक ने वीडियो बनाया जिसमें उसने जहर खाने कारण स्पष्ट किया है। दरअसल, कुछ दिन पहले ही युवक जेल से जमानत पर बाहर आया है। युवक पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज हुआ था। पुलिस सूत्रों की मानें तो उज्जैन का शादीशुदा आशी खान मुंबई की एक युवती से दिल लगा बैठा था। युवती गर्भवती हो गई। युवती ने युवक पर विवाह करने का दबाव बनाया तो उसने पहले से विवाहित होने की बात कह कर शादी करने से इनकार कर दिया। युवती ने युवक पर पहले महाराष्ट्र और फिर उज्जैन में दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करा दिया। 


इस मामले में युवक जेल में बंद था। बताया जाता है कि जेल में रहते हुए दोनों के बीच कुछ सहमति बनी जिसके बाद युवती ने कोर्ट में राजीनामा पेश कर दिया। इस आधार पर युवक को जमानत मिल गई और वह जेल से बाहर आ गया। युवती ने फिर युवक पर शादी का दबाव बनाया। युवक का कहना है कि युवती उसे बख्स देने के लिए दो बार डेढ़-डेढ़ लाख रुपये ले चुकी है। अब वह पांच लाख रुपये की मांग कर रही है। युवक का कहना है कि उसके परिवार की ऐसी स्थित नहीं है कि वह युवती को इतनी बड़ी रकम दे सके इसलिए उसने परिवार के साथ यह कदम उठाया है।



@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top