शराबबंदी के बावजूद दारू की तस्करी चरम पर है। पुलिस और उत्पाद विभाग की टीमें लगातार छापेमारी कर शराब की खेप बरामद कर रही है। समस्तीपुर में एक दूल्हा ट्रेन से शराब लेकर पहुंचा तो वह जीआरपी के हत्थे चढ़ गया। शादी के मंडप के बजाय वो सीधे हवालात में पहुंच गया। उसकी 4 दिसंबर को शादी है और दोस्तों को पार्टी देने के लिए वह शराब लेकर आया था।
जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-4 पर एक शख्स को तीन बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान मुफस्सिल थाना इलाके के कर्पूरीग्राम निवासी कुंदन कुमार के रूप में हुई है। उसकी 4 तारीख को शादी है। दोस्तों को शादी में पिलाने के लिए वह शराब लेकर आया था। मगर पकड़ा गया। जीआरपी इंस्पेक्टर अच्छेलाल सिंह यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर कोर्ट भेज दिया गया है।
राज्यरानी एक्सप्रेस पर उपद्रवियों ने किया पथराव, यात्री का सिर फूटा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुंदन कोलकाता में नौकरी करता है। शादी करने वह अपने गांव जा रहा था। समस्तीपुर स्टेशन पर वह गंगा सागर एक्सप्रेस से उतरा। तभी सुरक्षाकर्मियों की उसपर नजर पड़ी। यह देख वह घबरा गया और भागने लगा। सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो, उसमें से शराब की बोतलें बरामद हुईं।
@सोर्स - सोसल मीडिया