@मुरादाबाद//उत्तर प्रदेश
BJP नेता की करतूत से एक परिवार डिप्रेशन और दहशत में जीने को मजबूर है। नौबत यहां तक पहुंच गई कि परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर लेने की पोस्ट सोशल मीडिया पर डाल दी। दरअसल भाजपा के मंडल महामंत्री लेवल के इस नेता पर अपनी पड़ोसन से घर में घुसकर जबरन छेड़खानी के आरोप लगे हैं। महिला के पति का आरोप है कि भाजपा नेता 5 महीने से उनकी पत्नी से छेड़खानी कर रहा है।
मामला मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। भाजपा नेता की हरकतों से डिप्रेशन के शिकार एक एक्सपोर्ट फर्म के मर्चेंडाइजर ने दैनिक भास्कर को आपबीती बताई। उन्होंने कहा,"हम इस मोहल्ले में अपने पुश्तैनी मकान में कई पीढ़ियों से रहते हैं। अभी एक साल पहले ही भाजपा एक नेता ने हमारे ठीक सामने वाला घर खरीद लिया। वो यहां अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शिफ्ट हुआ। नेता शहर के MIT इंजीनियरिंग कॉलेज में जॉब भी करता है। आमने -सामने रहने की वजह से दोनों परिवारों में स्वाभाविक रूप से मिलना - जुलना शुरू हुआ। लेकिन कुछ ही दिन में भाजपा नेता की हरकतें बदलने लगीं। पहले वो अपनी पत्नी बच्चों के साथ हमारे घर आता था। फिर अकेले आने लगा। हद तो तब हो गई जब वो गैरमौजूदगी में भी एकाध बार हमारे घर आ धमका। मेरी पत्नी ने इस पर एतराज जताया।"
बोला- तुम्हारी बीवी मुझे पसंद आ गई है महिला के पति ने दैनिक भास्कर को बताया- "ये अगस्त महीने में जन्माष्टी से पहले की बात है। भाजपा नेता मेरे घर में घुस आया और मेरी पत्नी से कहा-तुम मेरा प्यार हो, तुम्हें तो मैं हासिल करके रहूंगा। मेरी पत्नी ने उसे घर से निकालकर दरवाजा बंद कर लिया और मुझे सूचना दी। मैंने भाजपा नेता से इस बदतमीजी पर एतराज जताया तो उसने मुझसे भी यही कहा कि, तुम्हारी पत्नी मुझे पसंद है और जो चीज मुझे पंसद आ जाती है उसे मैं किसी तरीके से हासिल करके ही रहता हूं। हमारी कहासुनी हुई और हमने तभी से इस नेता के परिवार से संबंध खत्म कर लिए। लेकिन नेता का दुस्साहस इस कदर बढ़ा है कि एक दिन वो मेरी मौजूदगी में ही मेरे घर में घुस आया और मेरी पत्नी से अश्लीलता से करने लगा। हमने उसे पड़ोसियों की मदद से धक्के देकर घर से बाहर निकाला। इसके बाद भी वो घर के बाहर खड़ा होकर एक घंटा तक चिल्लाता रहा कि-तेरी पत्नी को हासिल करके रहूंगा।"
पुलिस से शिकायत की तो समझौता करा दिया
पीड़िता के पति का कहना है कि उन्होंने इस घटना की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया था। लेकिन वहां भाजपा के कई नेता पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। इसी तरह तीन बार भाजपा नेता की शिकायत पुलिस से की गई लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ FIR दर्ज नहीं की। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने एक ऑडियो भी पुलिस को सौंपी है जिसमें भाजपा नेता उनकी पत्नी को फोन करके परेशान करते सुना जा सकता है।
@सोर्स - सोसल मीडिया