@बिहार//भ्रष्टाचार
बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने भवन निर्माण विभाग के सेंट्रल डिवीजन, पटना में तैनात कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार को दो लाख रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान इंजीनियर के घर से 25 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। शेष दो बैगों में रखे गए नोटों की गिनती देर रात तक जारी रही। बरामद नकदी के एक करोड़ से अधिक होने के आसार हैं। इंजीनियर के पटना स्थित घर में बड़ी संख्या में गहने भी बरामद किए गए हैं,जिनका आकलन किया जाना है। गहनों की कीमत भी लाखों में होने की संभावना है।
शुक्रवार की शाम छह बजे के करीब निगरानी टीम ने संजीत कुमार के गर्दनीबाग स्थित घर पर छापा मारा। छापेमारी के बाद देर रात तक पूरे घर की तलाशी जारी रही। वहीं, निगरानी टीम ने इंजीनियर के बक्सर स्थित ठिकाने पर भी छापेमारी की। निगरानी ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार ब्यूरो को दानापुर निवासी संवेदक आनंद कुमार ने शिकायत की थी कि वन निर्माण के तीन काम के 16 लाख 8 हजार 800 रुपये के भुगतान के बदले कार्यपालक इंजीनियर रिश्वत मांग रहा है। इसके बाद निगरानी ब्यूरो ने भ्रष्ट इंजीनियर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और संजय कुमा्र के गर्दनीबाग स्थित घर पर छापेमारी की।
@सोर्स - सोसल मीडिया