@धनबाद
प्यार की प्यार में ना ही उम्र का बंधन और जाति का। प्यार किसी से भी हो जाता है। ऐसा ही एक मामला झारखंड के धनबाद से सामने आया है। यहां एक विवाहित को अपने सगे भांजे से ही प्यार हो गया। हैरानी की बात ये है कि महिला को दो बच्चे भी है। मामला धनबाद के लोयाबाद स्थित कतरास का है।
मिली जानकारी के अनुसार लोयाबाद हटिया बाजार के समीप मुहल्ला निवासी प्रेम की दिवानी एक मामी अपने सगे भांजा के साथ फरार हो गई। मामी की 2 छोटी बच्ची है। एक दो साल और दूसरी तीन साल की है। बताया जाता है कि दोनों युगल प्रेमी 23 दिनों से घर से लापता है। परिजनों द्वारा इन दोनों को सभी जगहों पर तलाश किया गया। परन्तु कहीं कुछ पता नहीं चला। पति के द्वारा लिखित शिकायत दिए जाने पर लोयाबाद पुलिस ने मामले में कांड अंकित किया है। पुलिस आरोपी भांजे को तलाशने के लिए बंगाल गई है। लोयाबाद में मामी का मायके है। उसकी शादी निचितपुर टाउनशिप में हुई थी। शादीशुदा जिंदगी में 2 बेटियों का जन्म हुआ लेकिन मामी को फिर से प्यार का बुखार चढ़ गया और अपने सगे भगना को दिल दे बैठी।
@सोर्स - सोसल मीडिया