@छत्तीसगढ़//रायपुर
राजधानी रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को आखिरकार अब अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी का मौका मिल गया। इस स्टेडियम भारत और न्यूजीलैण्ड के मध्य 21 जनवरी 2023 को मुकाबला खेला जाएगा। ये पहला मौका है जब छत्तीसगढ़ में किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन होगा। गौरतलब है कि न्यूजीलैण्ड टीम जनवरी 2023 में भारत के दौरे आएगी। इस दौरान कीवी टीम भारत के साथ वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इसी सीरीज का दूसरा मैच राजधानी रायपुर में होगा।
शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा में-2013 में आईपीएल के दो मैच, 2014 में टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के मैच, 2015 में दूसरी बार आईपीएल व 2016 से लगातार रणजी ट्रॉफी के मैच, सैय्यद मुस्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के मैच व बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों के मैचों का सफलतापूर्वक आयोजन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ करता आ रहा है। इस आधार पर भारत विरुद्ध न्यूजीलैण्ड वनडे मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को सौंपी गई है।
@सोर्स - सोसल मीडिया