@छत्तीसगढ़//महासमुंद
जिला के अंतर्गत आने वाले सभी किसानों को राजस्व विभाग के नामांतरण, बंटकन ,सीमांकन, भूमि व्यपवर्तन व आय ,जाति, निवास , जन्म प्रमाण पत्र के लंबित सभी प्रकरणों का निराकरण कराने के लिए मांग को लेकर किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने कहा कि स्कूली बच्चों को स्कॉलरशिप के लिए एडमिशन संबंधित स्कूल, कालेज व अन्य कार्यों के लिए आय जाति निवास प्रमाण पत्र के दस्तावेज आवश्यकता पड़ता है समय पर आय, जाति,निवास नहीं बनने पर सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटने में मजबूर हो जाते हैं बच्चों व उनके परिजनों के इन सब समस्याओं से लंबे समय से गुजरना पड़ रहा है, अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा जी ने सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करावाने के लिए आश्वासन दिया