छत्तीसगढ़ के
जिला बालोद से 20किलोमीटर दूर ग्राम पिरिद के निवासी..
सागर देशमुख ने दुर्ग युनिवर्सिटी के शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त पीजी कॉलेज बालोद के ने बॉटनी एमएससी 4th sem में शिक्षा सत्र 2021/2022में अध्ययनरत है इन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है आइए जानते हैं वो रिकॉर्ड क्या है ---------
सागर देशमुख ने एमएससी 4th सेम के
पेपर -4th में
Subject------
(molecular plant pathology)
में
9 घंटा 30मिनट में इन्होंने 231 पेज लिखने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं
इसी अवसर पर दिनाक 27/11/2022 दाऊ ढालसिंह दिल्लिवार जयंती एवम प्रतिमा अनावरण के अवसर पर सागर देशमुख को ग्राम पिरिद में भूपेन्द्र दिल्लीवार कुंवर सिंह निषाद और प्रीति देशमुख के हाथों से सम्मान किया गया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किए