@बालोद//पीयुष कुमार।।
सीजी टीईटी 2022 पात्रता परीक्षा के प्रश्नों के विलोपन के पश्चात जारी परिणाम में प्राप्त दशमलव / पॉइंट में अंक होने के कारण दशमलव प्रतिशत से बहुत से अभ्यर्थी परीक्षा उत्तीर्ण नही कर पाए है।
CTET परीक्षा दशमलव या प्वाइंट प्रतिशत को पूर्ण मानकर ई सर्टिफिकेट जारी किया जाता है । इसी प्रकार CGTET 2022 में बहुत से अभ्यर्थी आरक्षित वर्ग 49. 50% से अधिक और अनारक्षित वर्ग 59.50% से अधिक अंक प्राप्त करने के बाद भी चूक गए है ।