@संडी//पीयुष कुमार।।
जिला सहकारी बैंक पूर्व अध्यक्ष योगेश चन्द्राकर एवं भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने कांग्रेस सरकार पर निकाली जमकर भड़ास ।
भाजपा मंडल संडी द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर मंडल क्षेत्र के सभी 50 पंचायतों में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत कांग्रेस सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन जारी है । ग्राम सिसदेवरी, सुन्द्रावन, गैतरा में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के साथ मिलकर रैली निकालकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । आवास के लिए हितग्राहियों का पर्चा भी भरा गया । जिला सहकारी बैंक रायपुर के पूर्व अध्यक्ष योगेश चन्द्राकर ने राज्य सरकार पर जमकर भड़ास निकालते हुये कहा झूठे वादे कर सत्ता में बैठी सरकार लगातार लोगों को ठगने और छलने का काम कर रही है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के कच्चे घर को पक्के बनाने के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुवात की लेकिन भूपेश बघेल ने उसे भी बंद कर गरीब जनता के साथ छल कर रही है । भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपने कार्यकाल में गांव, गरीब, किसान का विकास किया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार अपने जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम कर रही है तो वही भूपेश बघेल उन सभी योजनाओं को बंद कर राज्य की जनता के साथ अन्याय कर रही है । इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष लीलाधर साहू, प्रधानमंत्री जागरूकता अभियान मंडल संयोजक नंद जायसवाल, महामंत्री यशवंत तिवारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष उमेश यदु, शक्तिकेन्द्र संयोजक रामगोपाल साहू, सहसंयोजक मदन साहू, किसान मोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी नंदू चन्द्राकर, बूथ अध्यक्ष जगदेव साहू, रेवाराम चतुर्वेदी, मोरजध्वज साहू, नीलकंठ साहू, विक्की चन्द्राकर, राहुल चन्द्राकर, शोभाराम साहू, सहदेव यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।