@छत्तीसगढ़//पीयुष कुमार।।
भाजपा मंडल संडी की बैठक मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू की अध्यक्षता में संडी बंगला में आयोजित किया गया । बैठक में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के वक्ता एवं प्रभारियों को सभी 50 पंचायतों के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की सूची, आमंत्रण पत्र, कार्यक्रम की मार्गदर्शिका प्रपत्र एवं आवेदन पत्र का वितरण कर रूपरेखा तैयार किया गया । कार्यकर्ताओं ने संडी बंगला मुख्य मार्ग पर विशाल रैली निकालकर प्रधानमंत्री आवास देना होगा के नारे के साथ कांग्रेस सरकार के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया । तत्पश्चात एक जंगी सभा मे भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा एवं मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बरसते हुये कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार अपने जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम कर रही है । गरीबों को छत मिल जाये इसके लिये प्रधानमंत्री आवास योजना चलाया जिसे भी भूपेश बघेल ने बंद कर दिया । उन्होंने कांग्रेस सरकार की तीखी भर्त्सना करते हुये आगे कहा शराब के ब्यापार में चूर सरकार गरीबों के सर से छत ना छीने अन्यथा जनता कभी माफ नही करेगी । सभा मे चौपाल लगाकर हितग्राहियों से मुख्यमंत्री के नाम आवास के लिये फार्म भी भरवाया गया । सभा को श्रीमती मिथलेश साहू, निर्मला रजक, खिलेश्वर धृतलहरे, नंद जायसवाल, राजू बंजारे, उमेश यदु, मुकेश साहू, हुलाश वर्मा, मोनू साहू, डागेश्वर वर्मा, मिथलेश वर्मा, नाथूराम वर्मा, भीष्मदेव सोनवानी, श्यामू साहू, ने भी संबोधित किया । संचालन मंडल महामंत्री विजय कोशले ने एवं आभार प्रदर्शन लीलाधर साहू ने किया । इस अवसर पर कृतराम वर्मा, देवव्रत वर्मा, पुनीत वर्मा, सुधेराम वर्मा, जयभारत कन्नौजे, ओमप्रकाश वर्मा, भागीराम धीवर, शरत पटेल, यशवंत तिवारी, गोपाला वर्मा, महेन्द्र महिलांग, हरबंश मिरी, टिकेश्वर साहू, मदन साहू, डुलेश्वर वर्मा, रामूसिंह चक्रधारी, आशाराम वर्मा, परमेश्वरी वर्मा, द्रौपती चन्द्राकर, प्रभा कोशले, मधु वर्मा, नंदनी साहू, मीना साहू, दुलारी साहू, भगत वर्मा, डोमार पटेल, जगत फेकर, सुखनंदन धीवर, अशोक साहू, भरत वर्मा, डिलेश्वर यादव, मौजीराम वर्मा, देवकुमार वर्मा, कमलनारायण साहू, पंचराम सायतोड़े, रामगोपाल साहू, देवप्रकाश चंद्रवंशी, दिलीप यादव, ललित बंजारे, झालूराम साहू, वंशराज कोशले, मुरलीधर यादव, गंगाराम साहू, विक्की चन्द्राकर, अंकुश चन्द्राकर, युगलकिशोर वर्मा, रामु चन्द्राकर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।