CG पत्रकार :- पटवारी और उसके रिश्तेदार ने दी खुली धमकी, खबर ना छापों ख़बरदार..?? राजस्व मंत्री से पत्रकार ने की लिखित शिकायत.. देंखे

CG पत्रकार :- पटवारी और उसके रिश्तेदार ने दी खुली धमकी, खबर ना छापों ख़बरदार..?? राजस्व मंत्री से पत्रकार ने की लिखित शिकायत.. देंखे


@छत्तीसगढ़//बिलासपुर

पत्रकार अपनी कमलम सच्चाई लिख ना दे, इस लिए धमकी दे रहे पटवारी, क्या वाक्य में पत्रकार को डरा धमका कर मामले को शांत कर सकता है पटवारी??


यदि सच से इतनी दिक्कतें है तो, झूठ का सहारा ले लें मग़र इस तरह की किसी भी पत्रकार की जिंदगी से खेलना अच्छी बात नहीं, हम सरकार से और वर्तमान मंत्री से मांग करते है कि - पटवारी और उनके रिश्तेदार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाय, ताकि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था, न्याय व्यवस्था, कायम रहे ||


देश में बढ़ते पत्रकार देश को प्रभावित करने करने का प्रयास कर रहे हैं, अपनी कलम से हर एक सच्चाई लिखने की जोखिम उठाने को तैयार है, जिसमें एक देश विकासशील देश बन सके, मगर भ्रष्ट और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले कुछ क्रमचारी - अधिकारीयो को बढ़ते पत्रकार अच्छे नहीं लगते हैं ||

To Top