आज जशपुर की पुलिसिया चौकसी एक बार फिर से सवालों के घेरे में है। मामला जशपुर के कुनकुरी कोर्ट से जुड़ा है, जहां 376 के मामले में बंद आरोपी को पेशी लाया गया था, उसी दौरान कोर्ट परिसर से देर शाम वापसी के दौरानअंधेरे का फायदा उठाते हुवे पुलिस को चकमा दे हथकड़ी सरका फरार हो गया। बहरहाल बंदी की खोजबीन जारी है।
विदित हो कि पूर्व में भी जशपुर जेल से 2 आरोपी जेल की दीवार फांद फरार हो गए थे, जिसमें एक कैदी को जशपुर पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। एक कि अभी भी खोजबीन जारी है। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अभिरक्षा से फरार बंदी का नाम खेलसाय पिता अमीर साय,उम्र 32, निवासी चैनपुर,थाना लखनपुर, जिला सरगुजा उम्र 32 वर्ष, जो कि तुमला थाने में 376 का मामले का विचाराधीन बन्दी है। मंगलवार को बंदियों को पेशी के लिए जिला जेल से कुनकुरी न्यायालय लाया गया था ।वापसी के दौरान जब बंदियों को जेल के वाहन पर बैठाया जा रहा था उसी वक्त खेल साय ने हाथ की हथकड़ी को सरका दिया और न्यायालय परिसर से ही फरार हो गया । मजे की बात यह है कि जेल के जवानों ने चकमा देकर भाग रहे बंदी का पीछा भी किया लेकिन अंधेरा इतना था कि बंदी पुलिस के जवानों के हत्थे नहीं चढ़ पाया । जिला जेल के पुलिसकर्मियों ने कुनकुरी थाना को घटना की सूचना दे दी है ।कुनकुरी पुलिस ने बंदी खेल साय के विरुद्ध आरोपी बंदी के विरुद्ध धारा 224 के तहत थाने में अपराध कायम कर लिया है। थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि आरोपी की खोजबीन की जा रही है
@सोर्स - सोसल मीडिया