CG :- उरकुरा में शिवलिंग की उत्पत्ति इसे चमत्कार समझे या प्राकृतिक उत्पत्ति??

CG :- उरकुरा में शिवलिंग की उत्पत्ति इसे चमत्कार समझे या प्राकृतिक उत्पत्ति??

 

@उरकुरा//नगर निगम बिरगांव रायपुर छतीसगढ़ के 6 गांव में से एक उरकुरा में स्थित वार्ड क्रमांक 17 में एक अनोखी घटना घटी देखने को मिली है यह घटना सुबह प्रातः 9:00 बजे के आसपास की है वार्ड क्रमांक 17 मठपारा के मठपारा के एक निवासी ने मठपारा में स्थित मुक्तिधाम के करीब एक बरगद के वृक्ष के नीचे एक शिवलिंग की आकृति नुमा एक पत्थर देखा जो देखने में हूबहू शिवलिंग की आकृति के समान दिखाई पड़ रहा था जिसे देखकर आसपास के मोहल्ला निवासी भी वहां एकत्रित होने लगे और वहां और वहां भीड़ एकत्रित हो गई जिसके बाद मोहल्ला वासियों ने वार्ड क्रमांक 17 के पार्षद दीपक कुमार साहू जी को घटना के बारे में जानकारी दी उसके बाद मोहल्ला के पार्षद दीपक साहू और मोहल्ला के कुछ वरिष्ठ नागरिकों द्वारा उस पत्थर को या फिर शिवलिंग भी कह सकते हैं को हिला कर देखा गया क़ोई उसे रखा तो नहीं उसे निकालने की कोशिश की गई लेकिन वहां अपनी जगह से ट स से मस नहीं हुआ जिसे देखते हुए कुछ लोग इसे भगवान का चमत्कार भी कह रहे हैं और कुछ लोग इसे प्राकृतिक घटना लेकिन हिंदू मान्यता के अनुसार शिवलिंग रूपी इस आकृति के पत्थर को लोग शिवलिंग ही समझकर पूजना शुरू कर दिए हैं अब इसे भगवान का चमत्कार कहे या कोई प्राकृतिक घटना मोहल्ला के पार्षद दीपक कुमार साहू का कहना है इस घटना की प्रमाणिकता का दायित्व नहीं लेते हैं लेकिन लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए लोगों को पूजा पाठ करने से रोक नहीं सकते एवं धीरे-धीरे दर्शन के लिए आसपास क्षेत्र से आए हुए भक्तों का भीड़ हजारों की संख्या में बढ़ती जा रही है एवं उरकुरा नगर वासियों का भी पूरा भरपूर सहयोग मिल रहा है जिसमें मुख्य रुप से पार्षद दीपक साहू राज वर्मा टेकराम साहू धर्म वर्मा सरजू साहू सुशीला साहू संतोषी वर्मा समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

To Top