कुछ दिनों पहले स्कूल में जांच टीम पहुची थी क्योंकि प्रधानपाठक ठाकुर ने शिकायत की थी कि स्कूल के शिक्षक पारधी जी मेरे साथ दुर्व्यवहार एवं प्रधानपाठक की बात नही मानते इस शिकायत के आधार पर जांच टीम नवीन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोपरा पहुचे। जांच दो दिनों तक चला जांच दल की रिपोर्ट अभी नही आये है। इस पर मारपीट एवं अश्लील हरकत की बात बताई गई। लेकिन सोचने वाली बात है। कि जांच टीम को छात्र छात्राओं द्वारा मारपीट एवं अश्लील हरकत की जानकारी दी गई तो जांच टीम अभी तक क्या कर रही। कहि न कही इसे दबाने की कोशिश की जा रही थी। आज मीडिया की टीम पहुची मामला को गम्भीरता से लेते हुए जानकारी लेने पे ये बात सामने आई कि प्रधानपाठक द्वारा मारपीट एवं अश्लील हरकत एवं अन्य शिकायत न करे ये सोच कर कुछ छात्र छात्राओं के घर जाकर उनके पालक एवं छात्र छात्राओं को समझाइस दी गई कि कोई शिकायत न करे।जबकि शिक्षक पारधी जी एक इंग्लिश विषय के शिक्षक है।इंग्लिश विषय अंतर्गत इनकी नियुक्ति की गई है। प्रधानपाठक द्वारा इसे इंग्लिश विषय नही पढ़ाने बोला जाता है । प्रधानपाठक द्वारा स्वयं इंग्लिश विषय पढाने बात को लेकर कुछ अनबन हुई।इनकी शिकायत प्रधानपाठक द्वारा की गई की शिक्षक पारधी द्वारा में साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। जबकि छात्र छात्राओं ने बताया कि पारधी सर इंग्लिश विषय पढ़ाते है। तो हमे अच्छा समझ आता है। लेकिन प्रधानपाठक द्वारा पढ़ाने पर समझ नही आने के साथ गुटखा खाकर एवं अश्लील हरकत वाली बात कहि
नियुक्ति विषय शिक्षक को देना अनिवार्य
शासन- प्रशासन जिस विषय मे नियुक्ति की गई उस विषय के शिक्षक को नही पढ़ाने पर कोई भी शिक्षक इस बात का विरोध करेगा। इसका विरोध प्रधानपाठक को अच्छा नही लगा तो इनकी शिकायत कर डाली
गुटखा खाकर स्कूल आने के सम्बंध में क्या कहते है प्रधानपाठक
प्रधानपाठक द्वारा इसकी जानकारी ली गई तो उन्होंने बड़ी सफाई से बोल दिया कि मैं माउथ फ्रेशर खाता हूं। गुटखा नही खाता पर हमारे टीम ने देखा कि प्रधानपाठक हमारे साथ बात चीत करते समय गुटखा खा रहे थे। तो इस बात ने अंदाज लगया जा सकता है। कि छात्र छात्राए झूठ बोल रहे है या प्रधानपाठक इस तरह से सच्चाई सामने आने के बाद देखना होगा कि जांच टीम इस प्रधानपाठक के ऊपर क्या कार्यवाही करते। पर सरकार ने इस तरह से शिकायत होने पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए है लेकिन अभी तक यह मामला ठंडा बस्ता में पड़ा है। अब खबर प्रकाशित होने के बाद जिले के उच्च अधिकारी कार्यवाही करते है। ये देखना होगा
@सोर्स - सोसल मीडिया