CG अम्बिकापुर - परिवार धरना में बैठकर "प्रधानमंत्री आवास" के लिए लगा रहा नेताओं से गुहार.. देंखे विडियो

CG अम्बिकापुर - परिवार धरना में बैठकर "प्रधानमंत्री आवास" के लिए लगा रहा नेताओं से गुहार.. देंखे विडियो



@छत्तीसगढ़//अम्बिकापुर 

"मिशन अस्पताल" के पीछे सुइप्र क्वार्टर के सामने (वार्ड क्रमांक 17) में एक परिवार अपने घर के सामने ही धरना में बैठकर *प्रधानमंत्री आवास* के लिए गुहार लगा रहे हैं घर की बेटी का बताना है कि मेरे घर में सिर्फ मैं और मेरी मां ही हैं मेरी मां की तबीयत हमेशा खराब रहती है और मुझे अपनी मां की दवा और खाना के लिए बाहर जाकर कमाना पड़ता है 👇👇👇


उसके बाद जो टाइम मिलता है तब मैं *आवास* के लिए संघर्ष करती रहती हूं हमारा घर पूरी तरह से टूट गया है सिर्फ ऊपर त्रिपाल डालकर रह रहे हैं कभी भी घर गिर सकता है मैंने 1 साल पहले अपनी *मां श्रीमती आश्रिता बोदरा* के नाम पर आवास के लिए फार्म भरी थी। उसके बाद चक्कर लगा रही हूं लेकिन आज तक आवास का लाभ मुझे नहीं मिल पाया है जब पानी गिरता है तो मैं और मेरी मां को बाहर सोना पड़ता है रोज सोते समय डर लगता है कि घर कही गिर ना जाए। मुख्यमंत्री जी और विधायक जी से मैं और मेरी मां निवेदन करते हैं कि हमें जल्द से जल्द आवास दिला दें। 

और इसकी जानकारी जैसे ही सामाजिक कार्यकर्ता- अंकुर सिन्हा जी को मिली वे तुरंत ही इस परिवार से मिले और उनके  साथ उनके घर के ही बाहर "धरना प्रदर्शन" किया जिसमें अभिमन्यु साहु जी भी उपस्थित रहे। और आगे भी वे इस गरीब परिवार के साथ उनके लड़ाई में साथ देंगे। जब तक कि उन परिवार को *प्रधानमंत्री आवास* मिल नहीं जाता।।

To Top