CG :- इस जिले में तैनात फार्मासिस्ट, अपनी प्रेमिका संग चला रहा था ड्रग्स तस्करी का रैकेट, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

CG :- इस जिले में तैनात फार्मासिस्ट, अपनी प्रेमिका संग चला रहा था ड्रग्स तस्करी का रैकेट, कलेक्टर ने किया सस्पेंड


@महासमुंद//छत्तीसगढ़ 

महासमुंद जिले में तैनात फार्मासिस्ट संदीप चंद्राकर (Sandeep Chandrakar) अपनी प्रेमिका दीप्ति रानी भारद्वाज के साथ मिलकर ड्रग्स तस्करी का रैकेट चला रहा था। इसका खुलासा होने के बाद कलेक्टर ने उसे बर्खास्त कर दिया है। कलेक्टर एवं अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी महासमुंद नीलेश कुमार क्षीरसागर ने संदीप चंद्राकर फार्मासिस्ट, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा महासमुंद को फार्मासिस्ट के पद से तत्काल बर्खास्त कर दिया है। महासमुंद संचालित जन औषधि केंद्र, महासमुंद जिला शाखा में संदिग्ध मादक पदार्थ, प्रथम दृष्टया मेथफेंटामाइन दवा के परिवहन में संलिप्तता के कारण उन्हें फार्मासिस्ट के पद से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है और सेवा से अलग कर दिया गया है। शुक्रवार 9 दिसंबर 2022 को देर शाम इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं।


जानिए पूरा मामल

रायपुर के जरिए देश में नशा तस्करी का बड़ा रैकेट चल रहा है। दिल्ली से कोरियर के जरिए रायपुर बुलाकर गोवा में ड्रग्स की सप्लाई की जा रही है। इसका खुलासा 9 दिसंबर 2022 को रायपुर एयरपोर्ट पर पकड़े गए युवक-युवती से हुआ। दोनों नशीला पदार्थ सप्लाई कर गोवा जा रहे थे।


पुख्ता सूचना के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने छापेमारी कर इन्हें पकड़ लिया। दोनों खुद नशे के आदी हैं और सप्लाई भी करते हैं। एनसीबी ने दोनों को देवेंद्र नगर पुलिस को सौंप दिया है। आरोपियों के पास से मेथामफेटामाइन नाम का ड्रग्स बरामद किया गया है। यह अफगानिस्तान से जब्त दवाओं के समान है। पुलिस इसमें अफगानिस्तान के तस्करों की कड़ी तलाश रही है।




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top