@छत्तीसगढ़//कोरिया
कोरिया खड़गवां ब्लॉक के एक ग्राम पंचायत सचिव सिघत का है मामला तेज़ी के साथ विडियो में वायरल हो रहा है||
जिसमे राज्य सरकार के मुख्य योजना के अंतर्गत गोबर खरीदी की जाती है उसमे कैसे भ्रष्टाचार सचिवों के द्वारा किया जाता है, यह देखने को मिला है ||
ग्रामीणों के गोबर खरीदी के समय यदि 2 से 4 किलो कम कर दिया जाय तो उसका विरोध ग्रामीण नहीं कर करता है मग़र, जब कई टन की खरीदी रिकार्ड में बनाया जाता है तब नजाने कई टन का घोटाला सचिवों द्वारा बनाई जाती होंगी, तब राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य सवालों के घेरे में आ जाता है ||
यह पूछना पड़ता है कि अएसे नियम कहा बनाय जाते है, जिसमें ग्रामीणों पर सरकार की छवि पर भी प्रभाव पड़ता है ||
वायरल Video में यह साफ - साफ सुना जा सकता है कि कैसे एक ग्राम पंचायत का सचिव अपना हुकुम चला रहा है, जिसमे एक फ़िक्स मात्रा में गोबर खरीदी करने का निर्देश दे रहा है, देंखे विडियो - 👇👇👇