आज दिनांक 04/12/2022 को ग्राम पंचायत बुड़ार मंडलपरा में कंवर समाज जिला कोरिया का आवश्यक बैठक रखा गया था। जिसमें कंवर समाज का वार्षिक सम्मेलन , भवन मरम्मत हेतु प्रस्ताव बनाया गया। एवम् सामाजिक- रितिरिवाज परम्परा पर चर्चा -परिचर्चा किया गया, सांथ ही साथ आगामी वार्षिक सम्मेलन हेतु कर्मचारी एवम् समाज के आर्थिक सहयोग की अपील की गई, आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में कंवर यूथ कल्ब कोरिया का विशेष योगदान रहा।
CG:- कंवर यूथ कल्ब कोरिया का विशेष बैठक ग्राम पंचायत बूड़ार में हुआ संपन्न.. होने वाले आगामी कार्यक्रम हेतु विशेष चर्चा देंखे...-
December 04, 2022
Share to other apps