CG Durg:- 3.50 लाख लेकर फरार हुआ नाबालिक मुंबई से बरामद, मातृ 1 दिन में उड़ाया 80 हजार रुपये…-

CG Durg:- 3.50 लाख लेकर फरार हुआ नाबालिक मुंबई से बरामद, मातृ 1 दिन में उड़ाया 80 हजार रुपये…-



@छत्तीसगढ़//दुर्ग 

3.50 लाख के साथ गायब हुए बालक को आखिरकार दुर्ग पुलिस ने ढूंढ निकाला, दुर्ग से नवागढ़ जाने के लिए 1 दिसंबर को घर से निकला था, जिसके बाद से वह गायब चल रहा था। शिकायत के बाद पुलिस द्वारा छानबीन किया जा रहा था, लापता बालक को मुंबई से बरामद किया गया है। आरपीएफ पुलिस द्वारा बच्चे को सीडब्ल्यूसी की निगरानी में रखा गया है। आज दुर्ग पुलिस की एक टीम मुंबई के लिए रवाना होगी। पास रखें 3:50 लाख रुपए में से तकरीबन ₹80000 खर्च कर चुके हैं।


फानेश्वर साहू, 15 वर्ष 1 दिसंबर को पैसा लेकर नवागढ़ के लिए निकला था, लेकिन घर पहुंचने के बजाय मौज-मस्ती करने के लिए मुंबई चला गया। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने के बाद परिजनों द्वारा दुर्ग पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।


लगातार कर रहे थे ट्रेस

थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि, शिकायत मिलने के बाद से हमारी टीम बालक की ट्रेसिंग कर रहा था। ट्रेन बदल-बदल कर सफर करने के अलावा मोबाइल भी बदल रहा था, जिसके वजह से उन्हें खोज पाने में मुश्किल हो रहा था। आखिरकार मुंबई में लोकेशन मिला जिसके बाद मुंबई आरपीएफ की सहायता से बच्चे को कब्जे में लिया गया। फिलहाल सीडब्ल्यूसी की निगरानी में रखा गया है, जल्द ही एक टीम मुंबई के लिए रवाना होगी


24 घंटे में उड़ा डाले ₹80000

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालक घर से 3.50 लेकर निकला था, लेकिन जब पुलिस को मिला तब उसके पास 2.70 रुपए ही मिले, मतलब 24 घंटों के भीतर ₹70000 खर्च कर दिए। बालक के पास से तीन मोबाइल फोन भी मिला है।



@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top