CG Crime:- नाबालिक दोस्त को जूस में दवा मिलाकर किया रेप, मां, बेटी समेत तीनों आरोपी??

CG Crime:- नाबालिक दोस्त को जूस में दवा मिलाकर किया रेप, मां, बेटी समेत तीनों आरोपी??


@छत्तीसगढ़//बिलासपुर

इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम देने वाले सभी तीनों आरोपियों को पुलिस सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। दोस्ती का फायदा उठाकर युवती ने अपने नाबालिक दोस्त को घर बुलाया, फिर जूस में नशीली दवा मिलाकर पुरुष मित्र को रेप करने में मदद की। इतना ही नहीं इस घटना में उसकी मां भी शामिल रही। शिकायत के चंद घंटों बाद ही पुलिस सहेली और उसकी मां के अलावा रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


जूस में नशीली दवा मिलाया

 आरोपी बिपाशा डेविड और पीड़िता दोनों दोस्त थी, इसी का फायदा उठाकर आरोपी पीड़िता को अपने घर ले आई। फिर योजना अनुसार जूस में नशीली दवा डालकर पीड़िता को दे दिया, बेहोशी की हालत में आरोपी मोह. सिराज ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान घर पर आरोपी बिपाशा की मां भी मौजूद थी, दोनों की सहयोग से ही आरोपी ने बलात्कार किया।


मां ने पुलिस ने की शिकायत

30 नवंबर को नाबालिग पीड़िता के साथ बलात्कार की घटना घटी, पीड़िता जब आपबीती अपने परिजनों को बताई तब जाकर मां ने सरकंडा थाना में जाकर इसकी शिकायत की। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस तुरंत हरकत में आई और जांच पड़ताल के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


आरोपी के साथ था अवैध संबंध

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मोह. सिराज और सरिता डेविड जो बिपाशा डेविड की मां है, दोनों का अवैध संबंध था। आसपास के लोगों का यह भी कहना है कि आरोपी मोहम्मद का बेटी और मां दोनों के साथ संबंध था, और मां बेटी ने मिलकर ही नाबालिक युवती को आरोपी के लिए घर में लाए थे।


पुलिस कर रही जांच


सरकंडा थाना प्रभारी अशोक साहू ने बताया की जानकारी देते हुए कहा कि शिकायत मिलने के बाद तत्काल कार्यवाही किया गया। घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।


इन धाराओं के तहत हुई है कार्यवाही


धारा – 363, 366 ए, 328, 342, 376, 34 भादवि 04,06 पॉक्सो एक्ट




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top