CG Crime :- मासूमियत का फायदा उठाकर भाई ने ही लूटा बहन की अस्मियत.. पिता ने ही नम आँखों से कराया FIR.. -

CG Crime :- मासूमियत का फायदा उठाकर भाई ने ही लूटा बहन की अस्मियत.. पिता ने ही नम आँखों से कराया FIR.. -


@छत्तीसगढ़//धमतरी
 एक बार फिर धमतरी जिला में मासूम के साथ बलात्कार की घटना सामने आया है। नाबालिक लड़की की मासूमियत का फायदा उनके ही परिवार के आरोपी ने उठाया। पड़ोस में रहने वाला आरोपी राहुल नेताम जो पीड़िता की रिश्ते में भाई भी है। आरोपी नाबालिग को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता की रिश्तेदार है आरोपी
आरोपी पीड़िता की रिश्ते में भाई लगता है, दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं, दोनों का घर आस पास ही है। आरोपी का पीड़िता के यहां आना जाना लगा रहता था, रोज की तरह शुक्रवार को भी आरोपी पीड़िता के घर गया था, जहां नाबालिक को अकेला पाकर आरोपी राहुल नेताम ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। रेप के बाद आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दिया था।

पिता ने दर्ज कराया f.i.r.
पीड़िता ने हिम्मत करके बलात्कार की घटना को अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद पीड़िता के पिता ने धमतरी सिटी कोतवाली में आरोपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया था, क्योंकि मामला सिहावा थाना क्षेत्र का था इस वजह से केस को संबंधित थाने में ट्रांसफर कर दिया गया। मामला नाबालिग की होने से यह अति संवेदनशील था, सिहावा पुलिस द्वारा तत्काल एक टीम बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी करने गांव पहुंचा। जहां आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 376, 506 भादवि० 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।



@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top