CG Breaking - गुरुदेव का नियत हुआ दागदार?? नाबालिक लड़की से अश्लील हरकत करने वाला प्रधान पाठक गिरफ्तार…-

CG Breaking - गुरुदेव का नियत हुआ दागदार?? नाबालिक लड़की से अश्लील हरकत करने वाला प्रधान पाठक गिरफ्तार…-


@छत्तीसगढ़//जांजगीर-चांपा 

जांजगीर-चांपा जिले से आया है जहां यहां गुरु के पद को दागदार करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है, स्कूल के प्रधान पाठक द्वारा नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, मामला मुलमुला थाना के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुलमुला का है,‌ जहां आरोपी प्रधान पाठक मनोज पाटले उम्र 34 वर्ष निवासी बरबशपुर थाना कवर्धा जिला द्वारा नाबालिक लड़की से छेड़छाड़, गंदी बातें, अश्लील हरकत और बुरी नियत से हाथ लगाने का मामला सामने आया है।


पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 354 , 354 ( क ) भादवि 10 , 12 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


आरोपी प्रधान पाठक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार किया गया। आरोपी प्रधान पाठक मनोज पाटले को दिनांक 07.12.22 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top