CG शिक्षा विभाग :- 77 लाख रुपए से अधिक की राशि का बंदरबांट , व्याख्याता के खिलाफ निलंबन और FIR की हुई कार्रवाई.. देंखे

CG शिक्षा विभाग :- 77 लाख रुपए से अधिक की राशि का बंदरबांट , व्याख्याता के खिलाफ निलंबन और FIR की हुई कार्रवाई.. देंखे


@छत्तीसगढ़//रतनपुर
 अनाधिकृत एरियर्स की राशि का आहरण करने वाले बेलतरा में व्याख्याता के रूप में पदस्थ पी एल कुर्रे को लोक शिक्षण संचालनालय ने निलंबित कर दिया है। वही मामले में जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने रतनपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। मालूम हो की शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बेलतरा में पदस्थ व्याख्याता पुन्नीलाल कुर्रे के बैंक खाते में 77 लाख 71932 रुपए की राशि अतिरिक्त के रूप में भुगतान की गई थी और यह राशि महज 11 माह के भीतर 22 बार अलग-अलग ट्रांसफर करके भेजी गई थी,

तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य बीएल मरावी, व्याख्याता पुन्नीलाल कुर्रे, लिपिक कैलाश चंद्र सूर्यवंशी यह खेल खेलते रहे और ट्रेजरी के कर्मचारी इसमें उनका खुला साथ देते रहे। यही नहीं, नियमित प्राचार्य एनपी राठौड़ ने जब कार्यभार ग्रहण कर लिया तब भी उन्हे इस पूरे मामले की भनक नहीं लगी, और इसकी शिकायत हुई। मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी डी के कौशिक ने लिपिक को निलंबित किया और पी एल कुर्रे पर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा लेकिन इसके बाद भी विभाग की तरफ से दोषियों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई ,

यही नहीं ट्रेजरी भी पूरे मामले में चुप्पी साधे बैठा रहा जबकि नुकसान उनकी तरफ से शासन का हुआ है। बहरहाल इस मामले में देर से ही सही विभागीय कार्यवाही हुई है। लेकिन मामले में अब ट्रेजरी के जिम्मेदारो पर कब तक कार्यवाही होती है यह देखने वाली बात होगी



@सोर्स - सोसल मीडिया
To Top